मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी द्वारा पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार होने पर शीघ्र ही दोबारा किया गया काबू…
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,रमेश तंवर 08 मई : चीका में शाम के समय बाइक दुकान से घर लौट रहे 2 भाइयों पर चाकू से हमला करके बैग छीनने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी चीका निवासी प्रवीन उर्फ पीन्नी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शक्ति नगर चीका निवासी सन्नी की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को शाम के समय वह अपने भाई के साथ गुहला रोड़ चीका स्थित उनकी दुकान जिंदल कोमुनिकेशन से बाइक पर घर आ रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश युवकों द्वारा उन पर चाकू से हमला किया तथा उनका बैग छीनकर फरार हो गए। दो बैग से 60-70 हजार रुपए तथा 2 मोबाइल फोन व दुकान की चाबी थी। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 5 मई को आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी रवि को काबू करके अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपी रवि को अपने दोस्त के साथ स्नेचिंग की योजना बनाने के स्थान नगरपालिका की खाली पड़ी दुकानों के उपर स्थान की पहचान करने के लिए 6 मई की शाम ले जाया गया। आरोपी रवि ने पुलिस कस्टडी से भागने के लिए साइड में खड़े ईएचसी राकेश को जान से मारने की नियत से धक्का देकर दुकान से नीचे गिरा दिया तथा दुकान के ऊपर से छलांग लगाकर भाग गया। पुलिस कस्टडी से फरार होने पर आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा शिघ्र ही फरार आरोपी रवि को गांव खरौदी से काबू कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान बैग छीनने के मामले में उसके साथी की पहचान प्रवीन उपरोक्त के रूप में हुई थी। आरोपी प्रवीन का वीरवार को अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


