नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दरअसल ईडी ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है। इसके खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है।चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पीएम और गृह मंत्री धमकाने का काम कर रहे हैं।


