ब्रेकिंग न्यूज़.. पहलगाम आतंकी हमला
नई दिल्ली,भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो हर कोई भावुक हो गया। वहीं सीएम रेखा गुप्ता भी मौके पर पहुंची और उन्होंने हमले में बलिदान हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी।वहीं, पत्नी हिमांशी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान हिमांशी को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। दोनों की शादी 16 अप्रैल को ही हुई थी। बताया गया कि दोनों हनीमून मनाने के लिए जम्मू गए थे। इस दौरान विनय का पूरा परिवार भावुक हो गया।

