Friday, December 12, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedब्रेकिंग न्यूज़ .. रिश्वत और छेडख़ानी में फंसा कैथल का सब इंस्पेक्टर,...

ब्रेकिंग न्यूज़ .. रिश्वत और छेडख़ानी में फंसा कैथल का सब इंस्पेक्टर, एसीबी ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ ..
प्लॉट विवाद की जांच कर रहे अधिकारी ने महिला वकील से मांगी रिश्वत, की अश्लील हरकतें..
कैथल, 10 अप्रैल :
भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा संभाल चुकी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबाला ने बीती रात एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में इकनॉमिक सेल में तैनात था। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई और इससे पूरे पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है मामला कैथल के राजौंद थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक शख्स ने अपने पिता के खिलाफ प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जांच की जिम्मेदारी इकनॉमिक सेल में तैनात एसआई मनवीर सिंह को मिली। आरोप है कि मनवीर ने केस से शिकायतकर्ता का नाम हटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जब शिकायतकर्ता की विधवा बेटी, जो कि एक वकील है, ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को केस में फंसाने की धमकी दी और महिला वकील से छेड़छाड़ की। महिला वकील ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसीबी के पूर्व सहयोगी रविंद्र जंगी के जरिए विजिलेंस टीम तक पहुंचाई। योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पैसे देने के बहाने नागरिक अस्पताल के पास बुलाया गया। लेकिन मुलाकात के दौरान मनवीर ने गाड़ी से उतरने की बजाय वकील को अपने पास बुलाया, उससे छेडख़ानी की और होटल चलने का दबाव बनाया। महिला ने सूझबूझ से विजिलेंस टीम को इशारा किया, लेकिन खतरे को भांपते हुए मनवीर भाग निकला।घटना के बाद मनवीर सीधे अपने घर पहुंचा, लेकिन वहां पहले से तैनात विजिलेंस टीम ने उसे घेर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने घर की लाइटें बंद कर दीं और पड़ोसियों की छतों से भागने की कोशिश की। घरवालों ने भी टीम को रोकने की कोशिश की, जिससे कुछ अधिकारियों को चोटें आईं। काफी मशक्कत के बाद मनवीर को एक टेम्पो के नीचे छिपा मिला, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई ने न केवल भ्रष्टाचार पर चोट की है, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही गुहला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामपाल को भी 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। लगातार हो रही ऐसी गिरफ्तारियों से हरियाणा पुलिस की साख को गहरा धक्का लगा है।विजिलेंस टीम ने मनवीर के खिलाफ भ्रष्टाचार और महिला से अभद्रता से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसीबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में अन्य कडिय़ां भी खंगाली जा रही हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments