ड्योड खेड़ी में 2 एकड़ में बनेगा आयुष अस्पताल : लीला राम
भाजपा सरकार ने कैथल हल्के में करवाए रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य : लीला राम
भगवान परशु राम मेडिकल कॉलेज में जल्दी मिलेंगी लोगों को सुविधाएं : लीला राम
न्यूज कैथल
गांव ड्योड खेड़ी में आयुष हॉस्पिटल की मंजूरी मिलने पर ग्राम ड्योड खेड़ी की पंचायत ने विधायक लीलाराम को बधाई दी । विधायक लीलाराम ने ग्राम पंचायत का मुंह मीठा करवाते हुए बताया कि गांव ड्योड खेड़ी में 2 एकड़ जमीन पर 10 बेड का जिला स्तर का आयुष हॉस्पिटल बनाया जाएगा। जिसमें आयुष के बारे में लोगों को जागरूकता मिलेगी और लोगों का उपचार भी किया जाएगा । विधायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कर रही है और इसी विकास की कड़ी में कैथल जिले के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि जिले में एक मेडिकल कॉलेज जरूर होना चाहिए । भाजपा सरकार ने कैथल हल्के में सांपन खेड़ी में 1000 करोड रुपए से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहा है। जिस पर दिन रात काम चला हुआ है । जो जल्दी ही तैयार होकर के जनता को सौंप दिया जाएगा । विधायक लीला राम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया है । माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच थी कि हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए । सरकार धीरे-धीरे उस काम को साकार कर रही है । आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब परिवार को चिकित्सा सुविधाओं का फ्री में इलाज हो रहा है । विधायक ने कहा कि कैथल जिले में आने वाले समय में मेडिकल सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी। गांव ड्योड खेड़ी में दो एकड़ में बनने वाले आयुष अस्पताल में बेहतरीन सुविधाएं लोगों को मिलेंगी । और गांव ड्योड खेड़ी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। शहर व आसपास के सभी लोगों को इस आयुष हॉस्पिटल का फायदा मिलेगा। लोग दुबारा से आयुष की तरफ आ रहे हैं। हमारे ऋषि मुनियों ने आयुर्वेद चिकित्सा में बहुत से प्रयोग किए और उनको लागू करके चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। इस मौके पर रामकुमार नैन, सरपंच प्रतिनिधि राजेश नैन, मेघराज नैन, हंसराज नैन , वीरेंद्र सिंह , वकील सिंह , लोकेश कुमार भी मौजूद रहे।

