सीकर, 20 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह सीकर जिले में फतेहपुर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करके खुशहाली की कामना की। श्री शर्मा ने सुबह चित्रकूट बालाजी औ करुणा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने प्रातः संत शिरोमणि श्री बुद्ध गिरीजी महाराज मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। उल्लेखनीयहै कि श्री शर्मा शनिवार से तीन दिवसीय शेखावाटी क्षेत्र के दौरे पर हैं।
भजनलाल ने फतेहपुर में मंदिरों में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

