राजगढ़, 24 जुलाई । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित पचोर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान एक कथावाचक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि जहां एक तरफ कुछ लोग भजन पर झूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कथावाचक अपनी जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक बहुत देर हो गई थी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज का हार्ट अटैक की वजह से व्यास गद्दी पर ही निधन हो गयापंडित गोपाल कृष्ण को श्रद्धालु और सेवा समिति के सदस्य अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गए। पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की आकस्मिक मौत उनके श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई और कई भक्त बिलख-बिलख कर रोने लगे। पंडित गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन ले जाया गया जहां दमदमा से अंतिम यात्रा निकाली गई। अपने प्रिय कथावाचक को अंतिम विदाई देने सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी पहुंचे हुए थे। कथावाचक की यूं अचानक मौत से उनके चाहने वाले काफी दुखी नजर आए।
भजन पर झूम रहे थे लोग, कथावाचक को आया हार्ट अटैक, व्यास गद्दी पर ही हुआ निधन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

