कालांवाली के गांव देसूमलकाना में भाखड़ा नहर के हैड पर नहर में डूबने से दो युवकों की मौत. घंटो की मशक्कत के बाद गांव के लोगों के सहयोग से पुलिस ने शाम करीब साढ़े पांच बजे शवों को बाहर निकाला.कालांवाली का युवक रणजीत 14 वर्ष नहर में नहाने के लिए गया था तो डूबने लगा युवक को डूबता देखकर पंजाब के फूल्लों खारी के युवक वीरू18 वर्ष ने छलांग लगाई डूबने से बचने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही डूब गए ऐसा बताया जा रहा है.कालांवाली के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम ने मौका पर टीम के साथ पहुंच कर कड़ी मेहनत के साथ शवों को निकाला। पुलिस की ओर से परिजनों के ब्यानों पर शवों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टर्माडम के लिए पहुंचा दिया है।
भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

