Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedभाजपा जाति-धर्म की राजनीति में उलझा रही : डा. सुशील ने कहा

भाजपा जाति-धर्म की राजनीति में उलझा रही : डा. सुशील ने कहा

अग्रसेन धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

कैथल । अग्रसैन धर्मशाला में आयोजित आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्पित करके और दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश अपराध, बेरोजगारी,

नशाखोरी और भ्रष्टाचार में डूब चुका है। सरकारें सत्ता के नशे में इतनी अंधी हो चुकी हैं कि उन्हें जनता के दर्द का कोई अहसास ही नहीं है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हाल ही में एडीजीपी वाई. पूर्ण कुमार और एएसआई सुशील की आत्महत्या इस सरकार की सबसे बड़ी असफलता है। जब वर्दी में तैनात अधिकारी खुद को असुरक्षित और असहाय महसूस करें तो यह

सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में न तो किसान सुरक्षित है, न जवान, न ही मजदूर। हर वर्ग की आवाज़ को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता अब सत्ता परिवर्तन ही नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार जनता को जात-

पात और धर्म की राजनीति में उलझाकर वोट हासिल कर लेते हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा आज क्राइम में नंबर वन बन चुका है। हर जिले में रोजाना हत्या, फिरौती, बलात्कार, छेड़छाड़ और गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। आम नागरिक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। महिलाएं और बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती हैं। महिलाएं और बेटियां घर

से बाहर निकलने में डरती हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर केजरीवाल सरकार की नीतियों को बताएं।


गांव-गांव जाकर केजरीवाल के मॉडल को जनता तक पहुंचाएं वर्कर : मटौर

जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि वह प्रत्येक कार्यकर्ता की आवाज बनकर संगठन के शीर्ष नेतृत्व तक उसकी बात पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल के मॉडल को जनता तक पहुंचाएं। जगमग मटौर ने कांग्रेस पर भी तीखा

प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अब पिता-पुत्रों की पार्टी बनकर रह गई है। सत्ता की लालच और पुत्र मोह ने कांग्रेस को समाप्त कर दिया है। आज कांग्रेस के नेता जनता की समस्याओं से कट चुके हैं और केवल परिवारवाद में डूबे हैं। सम्मेलन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुरेन्द्र अहलावत, जिला प्रभारी डॉ. रजनीश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान, प्रदेश

उपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ सतबीर गोयत, प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर चहल, पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, जगतार सिंह, मालविंदर सिंह, निरंजन गुर्जर, अमरेन्द्र, जसविंद्र खरकां सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments