लोगों के अंदर तिरंगा के प्रति समर्पण और निष्ठा सुदृढ़ : विधायक लीलाराम
सैक्टर 21 जिमखाना क्लब के बाहर लगी वाहनों की भीड़.
इंडिया गौरव डिजिटल न्यूज़. कैथल तिरंगा रैली में उमडा जन सैलाब, कैथल की 14 अगस्त की तिरंगा रैली में हलके के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर गाड़ियां और मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की । कैथल हल्के से पहुंचे सभी लोगों ने तिरंगा यात्रा में अपनी वाहनों पर तिरंगा लगाया और भारत माता की जय बोलते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सुबह 10:00 बजे से जिम खाना क्लब में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। और धीरे-धीरे काफिला बढ़ता गया और दोपहर 11:30 तक कैथल शहर में जाम जैसी स्थिति बन गई। ठीक 11:45 पर तिरंगा यात्रा विधायक लीलाराम के नेतृत्व में जिम खाना क्लब से चलकर के विश्वकर्मा चौक , आरकेएसडी कॉलेज , छोटू राम चौक, पेहवा चौक, आईजी कॉलेज, जाट स्कूल, लघु सचिवालय और मध्य मार्ग से होते हुए ढांड रोड पर उसके बाद लाला चरण दास मार्ग पर विधायक निवास पर समापन किया गया। यात्रा में सबसे आगे पुलिस के जवानों के टुकड़ी चली जो हाथ में तिरंगा लिए हुए थे और उन्होंने बैनर भी उठाया हुआ था । यह पुलिस के जवान 100 मोटरसाइकिलों पर सवार थे । उनके पीछे पैदल पैदल लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए चल रहे थे । और उसके बाद विधायक लीलाराम सहित भाजपा के सभी नेता वाहनों में सवार तिरंगा यात्रा के साथ-साथ च रहे थे
हजारों कि संख्या में पहुंचे वाहन ..
हजारों की संख्या में पहुंचे ट्रैक्टरों का काफिला गाड़ियों का काफिला और मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलते हुए शहर में से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का जोश लोगों में देखने जैसा था हजारों की संख्या में आए वाहनों से एक बार जाम की स्थिति बन गई थी । सभी लोगों ने अनुशासन के साथ तिरंगा यात्रा में शिरकत की । जैसे ही तिरंगा यात्रा शहर की सड़कों पर निकली तो बीच-बीच में लोगों ने फूलों के साथ तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। कहीं-कहीं पर मिठाई के साथ लोगों का मुंह मीठा करवाया और फूलों से स्वागत भी किया। शहर में तिरंगा यात्रा देखने जैसी थी। सभी वाहनों पर तिरंगा की झंडी लगी हुई
देखने जैसा नजारा था तिरंगा यात्रा का



