Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedभाजपा ने लोगों में जगाई तिरंगा यात्रा की अलख. तिंरगा यात्रा में...

भाजपा ने लोगों में जगाई तिरंगा यात्रा की अलख. तिंरगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब :विधायक लीलाराम

लोगों के अंदर तिरंगा के प्रति समर्पण और निष्ठा सुदृढ़ : विधायक लीलाराम
सैक्टर 21 जिमखाना क्लब के बाहर लगी वाहनों की भीड़.

इंडिया गौरव डिजिटल न्यूज़. कैथल तिरंगा रैली में उमडा जन सैलाब, कैथल की 14 अगस्त की तिरंगा रैली में  हलके के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर गाड़ियां और मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की । कैथल हल्के से पहुंचे सभी लोगों ने तिरंगा यात्रा में अपनी वाहनों पर तिरंगा लगाया और भारत माता की जय बोलते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सुबह 10:00 बजे से जिम खाना क्लब में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। और धीरे-धीरे काफिला बढ़ता गया और दोपहर 11:30 तक कैथल शहर में जाम  जैसी स्थिति बन गई। ठीक 11:45 पर तिरंगा यात्रा विधायक लीलाराम के नेतृत्व में जिम खाना क्लब से चलकर के विश्वकर्मा चौक , आरकेएसडी कॉलेज , छोटू राम चौक,  पेहवा चौक,  आईजी कॉलेज, जाट स्कूल, लघु सचिवालय और मध्य मार्ग से होते हुए ढांड रोड पर उसके बाद लाला चरण दास मार्ग पर विधायक निवास पर समापन किया गया। यात्रा में सबसे आगे पुलिस के जवानों के टुकड़ी चली जो हाथ में तिरंगा लिए हुए थे और उन्होंने बैनर भी उठाया हुआ था । यह पुलिस के जवान 100 मोटरसाइकिलों पर सवार थे । उनके पीछे पैदल पैदल लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए चल रहे थे । और उसके बाद विधायक लीलाराम सहित भाजपा के सभी नेता वाहनों में सवार तिरंगा यात्रा के साथ-साथ च रहे थे 


हजारों कि संख्या में पहुंचे वाहन ..

हजारों की संख्या में पहुंचे ट्रैक्टरों का काफिला गाड़ियों का काफिला और मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलते हुए शहर में से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का जोश लोगों में देखने जैसा था  हजारों की संख्या में आए वाहनों से एक बार जाम की स्थिति बन गई थी । सभी लोगों ने अनुशासन के साथ तिरंगा यात्रा में शिरकत की । जैसे ही तिरंगा यात्रा शहर की सड़कों पर निकली तो बीच-बीच में लोगों ने फूलों के साथ तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। कहीं-कहीं पर मिठाई के साथ लोगों का मुंह मीठा करवाया और फूलों से स्वागत भी किया। शहर में तिरंगा यात्रा देखने जैसी थी। सभी वाहनों पर तिरंगा की झंडी लगी हुई 

देखने जैसा नजारा था तिरंगा यात्रा का

तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा जैसे ही जिमखाना क्लब से चली तो वह नजारा देखने जैसा था । चारों तरफ तिरंगे ही तिरंगे वाहनों पर नजर आ रहे थे ।इसके अलावा हजारों लोग अपने हाथों में तिरंगा उठाए हुए थे । जो पुलिस के जवान थे उनके सबके हाथों में भी तिरंगा था । सभी वाहनों पर तिरंगे लगे हुए थे और जो लोग पैदल चल रहे थे बाइकों पर सवार थे । उन सभी के हाथों में तिरंगे लहरा रहे थे। यह सब दृश्य देखकर लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा जागृत होता है। जिसने भी तिरंगा यात्रा को देखा तो सब ने कहा वह क्या नजारा है । क्योंकि वाहनों की लंबी कतार इतनी थी कि दूर-दूर तक भी तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे थे और आने जाने वाले सभी लोगों ने तिरंगा को सलाम किया । 
शहर वासियों ने तिरंगा को किया सलाम
तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा जब शहर में से निकल रही थी तो सभी शहर वासियों ने दुकानदारों ने दुकानों से बाहर निकल कर के तिरंगा को सलाम किया और फोटो भी खींचे ।  बहुत से लोगों ने तिरंगा यात्रा की वीडियो भी बनाएं। लोगों ने तिरंगा यात्रा के साथ फोटो भी खिंचवा और सेल्फी भी ली । पुलिस के जवान भी फोटो खिंचवाते नजर आए और आम राहगीरों ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर के अपने फोटो खिंचवा और सेल्फी भी ली।
कैथल के इतिहास में बड़ी तिरंगा यात्रा
कैथल शहर के लोगों ने कहा कि यह तिरंगा रैली कैथल के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी तिरंगा रैली है ।जिसमें लोग गाड़ियों में ट्रैक्टरों पर मोटरसाइकिलों पर और पैदल भी हजारों की संख्या में लोग तिरंगा हाथ में लेकर के चले। इस तिरंगा यात्रा का काफिला लगभग 7 किलोमीटर लंबा रहा। चारो तरफ तिरंगे ही तिरंगे नज़र आ रहे थे। इस मौके पर रामप्रताप गुप्ता , भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, राव सुरेंद्र सिंह , राजपाल तंवर , सुरेश गर्ग , अमरजीत छाबड़ा, रामकुमार नैन , नरेश मित्तल,  भाग सिंह खनोदा , विक्रम सरपंच, हाकम  सिंह सरपंच , पाला सरपंच,  महेंद्र सरपंच , जगा राम सैनी,जागर सरपंच,  सतीश सरपंच,  बिट्टू सरपंच , हरपाल शर्मा,रामानंद सरपंच, दयानंद सरपंच , गुरनाम सिंह सरपंच,  विनोद कुमार ब्लॉक समिति अध्यक्ष, बलबीर सरपंच , श्री चंद पूर्व सरपंच , मनजीत सिंह सरपंच , कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments