यूपी के भाजपा विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द यहां की स्थिति नहीं सुधरी. तो जनता के बीच ले जाकर कान पकड़कर मुर्गा बनवा देंगे और जूते की माला पहनाकर फोटो खिंचवाएंगे। मोबाइल फोन पर कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव अग्रवाल से कहा कि दिल्ली में आकर तुमको सही कर देंगे। कानपुर से भाजपा विधायक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल. भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी जूही खलवा पुल में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां की हालत देखकर वह बुरी तरह भड़क गए। जल निगम के अफसरों की तुरंत बैठक बुलाई और अधिकारियों से कहा कि वह लापरवाही बरत रहे हैं।
भाजपा विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा मुर्गा बनवाकर पहनाऊंगा जूतों की माला..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

