भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर हरियाणा के कृषि विभाग को षडयंत्र के तहत ख़त्म करने का आरोप लगाया है। सरकार रेशनलाइजेशन कमीशन के माध्यम से, जिसका चेयरमैन एक रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी है, कृषि विभाग को बर्बाद करने पर तुले हुए है।सरकार ने किसानों को प्राइवेट कंपनियों के हवाले छोड़ दिया है, ताकि वह किसानों को खुले हाथों से लूट सकें. आज बाजार मे उपलब्ध लगभग 60% कृषि मे उपयोग होने वाली दवाइयां नकली है। कृषि विभाग मे लगभग 80% तकनीकी अधिकारियों की पोस्ट खाली पड़ी है, जिसके प्रति सरकार का रवैया हमेशा से उदासीन रहा है।
भाजपा सरकार पर प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर खेती ख़त्म करने का आरोप लगाया है..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

