दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने इस अभियान को लॉन्च किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्ड कॉल के जरिए बीजेपी की सदस्यता ली। जम्मू कश्मीर. हरियाणा. झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में सदस्यता अभियान कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो गई। बीजेपी मुख्यालय विस्तार में गृह मंत्री अमित शाह. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन.पीयूष गोयल आदि समेत कई मंत्री मौजूद हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत की।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा. जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है। कुछ लोग हमेशा हमारा मजाक उड़ाते रहे। जब संसद में हमारे दो सदस्य थे तब भी इतना भद्दा मजाक उड़ाया गया था। कुछ लोगों का चरित्र ही ऐसा होता है बीजेपी का देशभर में 10 करोड़ नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है। बीजेपी का देशभर में 10 करोड़ नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री जी देश का प्रधानसेवक है। 140 करोड़ देशवासियों के नेतृत्व करने के नाते प्रशासन की बारीकियों में दिन-रात व्यस्त रहते है। अमित शाह ने कहा कि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में जब मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने, उस समय मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। जब हमारा चुनावी घोषणा पत्र बन रहा था, तो उस समय भी हमारे प्रधानमंत्री जी ने बार-बार ये कहा कि अध्यक्ष जी इस बात की सावधानी बरतिएगा चुनावी घोषणा पत्र में जो कुछ भी कहा जाए. उसका पालन हम कर सकें।जानकारी के मुताबिक सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा और फिर एक अक्टूबर को दूसरे चरण की शुरुआत से पहले इस कवायद की समीक्षा की जाएगी। यह 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 16 से 31 अक्टूबर तक उन लोगों का पंजीकरण किया जाएगा जो सक्रिय सदस्य हैं।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत..पीएम मोदी को पहली सदस्यता..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


