इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 अप्रैल : भारतीय मजदूर संघ जिला कैथल कार्यकारणी की बैठक जिला कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैथल संजीव बाता ने और संचालन जिला मंत्री सुरेंद्र जांगड़ा ने किया। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में सोहन लाल गुप्ता उत्तर क्षेत्र सह संगठन मंत्री और हवा सिंह मेहला प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ हरियाणा, अशोक शर्मा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, वीरभान कौशिक उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए की गई। इसके पश्चात पब्लिक हेल्थ ग्रामीण साथियों से संगठन बारे चर्चा हुई और एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर के साथियों से बात हुई। एमपी डब्ल्यू के साथियों से भी चर्चा की गई। संगठन में युवाओं के अभ्यास वर्ग पर भी चर्चा हुई जो की आने वाले समय में 6, 7, 8 जून को कैथल में करवाया जाएगा। अबकी बार 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस को केंद्रीय स्तर पर बनाए जाने वाले कार्यक्रम बारे जानकारी दी जोकि दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होना तय हुआ है। इसके पश्चात सह संगठन मंत्री ने संगठन की रीति नीति और संगठन बारे सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। हवा सिंह मैहला ने कर्मचारियें को विभाग अनुसार उनके कार्यों के बारे में बताया व अधिकारियों के सत्र पर चल रही बैठकों की जानकारी दी। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ कैथल संजीव बाता ने अपनी बात रखते हुए व बैठक में पहुंचे सभी का धन्यवाद करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। आज की बैठक में धर्मेन्द्र उपाध्यक्ष बीएमएस व डिपो प्रधान रोडवेज, हरदीप जी सह मंत्री बीएमएस एपएचएम, सुरेश शर्मा प्रधान शुगर मिल, हुकम चंद पब्लिक हैल्थ, अमृत लाल, बलविंदर सचिव व हुकम सैनी अध्यक्ष ग्रामीण ट्यूबवेल से, पंकज धीमान सचिव व प्रवीन, पंकज श्योराण विद्युत से, अनिल जी आईटीआई से, सुनील रोड़वेज से आदि मौजूद रहे
भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस 23 जुलाई को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


