इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई :भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में एक क्षमता निर्माण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने की। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। एडीसी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य जिला अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास और खाद्य सुरक्षा विभागों के अधिकारियों में जन कल्याण हेतू मानकों और गुणवता के महत्व को बढ़ाना है। महिला और बाल विकास से संबंधित प्रमुख मानक, जिसमें आंगनवाड़ी और बाल देखभाल सुविधाओं के लिए सुरक्षा और स्वच्छता की आवश्यकताओं के बारे में बताया गया। उन्होंने बेहत्तर सेवा वितरण के लिए जमीनी स्तर पर मानकीकरण को शामिल करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। भारत में बीआईएस की भूमिका के बारे में बताया गया। इस मौके पर मानक प्रचार अधिकारी आरती चौधरी ने भी एजेंडे वाईज पूर्ण जानकारी प्रदान की। निदेशक बीआईएस हरियाणा ब्रांच के निदेशक नवीता यादव ने भी इसी विषय पर जानकारी सांझा की। इस कार्यक्रम में बीआईएस केयर एप का लाईव प्रदर्शन भी किया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा किया गया क्षमता निर्माण सेमिनार का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


