Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीभारत-पाक तनाव: एचसीएलटेक की चंडीगढ़, गुरुग्राम, नोएडा में घर से काम करने...

भारत-पाक तनाव: एचसीएलटेक की चंडीगढ़, गुरुग्राम, नोएडा में घर से काम करने की घोषणा

नई दिल्ली, 09 मई  । भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार टकराव बढ़ने के

मद्देनजर आईटी कंपनी एचसीएलटेक ने शुक्रवार को चंडीगढ़, गुरुग्राम और नोएडा कार्यालयों में

कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (डब्ल्यूएफएच) का निर्देश दिया।

सूत्रों ने बताया कि डब्ल्यूएफएच व्यवस्था को आगे बढ़ाने पर पर फैसला रविवार को सरकारी परामर्श

और मौजूदा सुरक्षा स्थिति के आधार पर लिया जाएगा।

कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दोनों परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों द्वारा किए गए ड्रोन

और गोलाबारी के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना ने आठ-नौ मई की रात को ड्रोन तथा अन्य हथियारों का

इस्तेमाल करते हुए पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब

के कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया।

भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को ‘‘ प्रभावी ढंग से विफल ’’ कर दिया गया है।

इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’

के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments