कैथल, 17 मई : भारत विकास परिषद शाखा क्योडक़ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी श्री चंदू राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योडक़ में अध्ययनरत छात्राओं के सामूहिक जन्मदिन एवं उनकी उपलद्ब्रिधयों के सम्मान में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह अभिनव और प्रेरक पहल मई एवं जून माह में जन्मी 44 छात्राओं के सामूहिक जन्मदिन को सम्मानपूर्वक मनाने हेतु की गई। सभी बेटियों को मंच पर आमंत्रित कर पुष्प मालाएं पहनाई गईं और उपहार भेंट किए गए। इस स्नेहमयी पहल से छात्राओं के चेहरों पर आत्मगौरव और उत्साह की मुस्कान साफ झलकती रही। परिषद द्वारा लड्डू वितरण कर छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक गर्ग ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता सेनानी स्व. धर्मपाल सिंह ‘नेताजी’ की धर्मपत्नी दर्शना देवी ने छात्राओं को अपने प्रेरणादायी विचारों से संबोधित किया। यह अवसर उनके लिए भावनात्मक रूप से विशेष रहा, कयोंकि यह विद्यालय उनके ससुर स्वतंत्रता सेनानी स्व. चंदू के नाम पर स्थापित है। दर्शना देवी के सुपुत्र एवं कैथल बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र तंवर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की। मंच संचालन व कार्यक्रम संयोजन का उत्तरदायित्व परिषद सदस्य कृष्ण कुमार कौशिक ने प्रभावशाली ढंग से निभाया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक रामचंद्र, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वित्त सचिव विजेंद्र तंवर, सदस्य रजनीश तंवर, रामपाल तंवर, दीपक शर्मा, मघर सिंह, शीशन तंवर सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या पूनम, शिक्षिकाएं निधि, एकता शर्मा, डीपी राजेश कुमार आदि भी समारोह में शामिल हुए।
भारत विकास परिषद क्योडक़ शाखा ने मनाया बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


