Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशभारत विकास परिषद द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए 200 कसोरों...

भारत विकास परिषद द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए 200 कसोरों का वितरण किया

 जलपात्र पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से लगाएं : सतपाल भारद्वाज

 इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई ।सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाने-पानी और जल की व्यवस्था पार्क रोड पर पटवार खाने के सामने शिव मंदिर के नजदीक किया गया, जिसमें लगभग 200 कसोरे (मिट्टी के बर्तन) वितरित किए गए। भारत विकास परिषद द्वारा आमजनों से निवेदन किया कि यह जलपात्र पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से लगाएं। भारत विकास परिषद शाखा सचिव सतपाल भारद्वाज का कहना है कि हर उस व्यक्ति को भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना चाहिए जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं। पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के लिए आवश्यक है। भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए सकोरे लगाकर काफी हद तक मूक प्राणियों की रक्षा की जा सकती है। भारत विकास परिषद की ओर से शहर में समय समय पर पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक गतिविधियों के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मूक प्राणियों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी भारत विकास परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुक्तहस्त से सहयोग करते रहते हैं। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने इस कार्य बहुत ही अच्छी तरह किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद कैथल शाखा के प्रधान अश्वनी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सीमा सिंगला, रामपाल सिंगला, डॉ. मुकेश अग्रवाल, मंजू गर्ग, हरीश चावला, अभिषेक गोयल, साहिल गोयल, डॉ. रवि शर्मा, नरेश मित्तल, सरोज मित्तल, बृजबाला, मंजू गर्ग, उषा चावला, चंद्रगुप्त गोयल, डॉ. रमेश पपरेजा, सुरेश डोलिया, बिना गर्ग, जयपाल गुप्ता, सुशील लटकानिया, बख्शीश गिरधर आदि सदस्यों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments