अमेरिका / राजस्थान / मेघालय : आज सुबह अमेरिका और भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी भी स्थान से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है,अमेरिका में सबसे पहले सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। यह भूकंप न्यू मैक्सिको के कार्लसबाद शहर से लगभग 89 किलोमीटर दूर व्हाइट सिटी इलाके में केंद्रित था। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 7.5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। आज राजस्थान के झुंझुनूं में सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। झटके हल्के होने के बावजूद लोगों ने उन्हें महसूस किया और सावधानी बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। यहां भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था। मेघालय में भी सुबह लगभग 7 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र गारो हिल्स के उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मेघालय में भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


