मंडी जिले के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है।. मोबाइल सेवा ठप है । संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं। अचानक आई बाढ़ में आठ से 11 लोग बह गए। वहीं तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं । मंडी प्रशासन ने एयरफोर्स से मदद मांगी है.बुधवार रात करीब 12 बजे राजवन गांव में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जोर का धमाका हुआ..जिला कुल्लू में बुधवार रात भर हुई वर्षा से जिला भर में तबाही का मंजर देखने को मिला है।इसमें एक मकान में रह रहे परिवार बाढ़ में बह गया परिवार के चार सदस्यों के मकान सहित बहने की आशंका है।इस मकान में चार नेपाली भी रहते थे वह भी लापता है।
मंडी में बादल फटने से बड़ी तबाही,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

