पलवल, 04 मई । बंचारी गांव के कोडला मंदिर के महंत के साथ रात में मारपीट कर
मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर बंचारी
गांव के दो युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महंत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती
कराया गया है।
मुंडकटी थाना प्रभारी सोमपाल के अनुसार, बंचारी गांव के सरपंच सीताराम ने महंत से मारपीट की
सूचना दी थी। अस्पताल में इलाजरत महंत अलीगढ़ (यूपी) के आलमपुर गांव निवासी 74 वर्षीय नेम
सिंह उर्फ बाबा नित्यानंद सरस्वती महाराज ने दी शिकायत में कहा कि वह पिछले तीन वर्ष से बंचारी
के कोडला मंदिर पर महंत हैं। रात में मंदिर परिसर में सोए हुए थे, उसी दौरान रात 11 बजे बंचारी
गांव के दो लड़के नरवीर और ज्ञान आए और उसके साथ डंडों और लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी
और उनका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

