Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशमजबूत इरादों के साथ करें डटकर मुकाबला : एडीसी दीपक बाबू करवा

मजबूत इरादों के साथ करें डटकर मुकाबला : एडीसी दीपक बाबू करवा


इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई।अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि हमें किसी भी विषम परिस्थिति में घबराना नहीं है, बल्कि मजबूत इरादों के साथ हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करना है। लड़ाई हमेशा होश व जोश के साथ जीती जाती है। किसी भी आपात स्थिति में हमें अपने होश नहीं खोने चाहिए। ऐसी स्थिति में आमजन के दिल से डर को निकालना है, अफवाहों पर विराम लगाना है। प्रशिक्षण के दौरान जो आपने फायर सेफ्टी एवं प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जो भी सीखा है, उससे अपने सहयोगियों को भी अवगत करवाना है।अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा मंगलवार को जाट कॉलेज के हाल में एनसीसी, गाइड एवं स्काउट के लिए आयोजित सिविल डिफेंस वोलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए एवं एहतियात के तौर पर गांव में पटवारी, ग्राम सचिव व पूर्व सैनिकों की डयूटी लगाई गई है। आपात स्थिति में आप सभी ने अपने क्षेत्र में शांति का माहौल बनाने में उपरोक्त अधिकारियों की मदद करनी है। अगर किसी भी प्रकार की अफवाह है तो उसके बारे में प्रशासन को सूचित करना है। उन्होंने सभी वोलिंटियर्स से आह्वान किया कि वे अनुशासन में रहते हुए देश हित एवं जनहित के कार्य के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कर्नल हरप्रीत सिंह ने वोलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया है, तो एनसीसी कैडेट ने इससे निपटने में हमेशा अपना योगदान दिया है। कोविड के समय में भी कैडेट ने अस्पतालों, यातायात प्रबंधन में सहायता आदि में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आह्वान किया कि आपात स्थिति के दौरान लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। कार्यक्रम में जाट कॉलेज के प्राचार्य दिनेश ढिल्लो, पूर्व सैनिक संस्था के प्रधान जगजीत सिंह, रितू, जोगिंद्र सिंह, रघुबीर लांबा, राजेंद्र ग्रेवाल ने भी अपने विचार रखे तथा बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा की। इस मौके पर कर्मबीर फौजी व गाइड इंचार्ज कुलजिंद्र ने देश भक्ति गीत गाकर वोलिंटियर्स में जोश भर दिया और माहौल को देश भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. बीरबल दलाल, महीपाल के अलावा एनसीसी, स्काउट, गाईड से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी तथा कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments