इंफाल, 21 अप्रैल। मणिपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग अभियानों में आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के हीरोक-पीएस के अंतर्गत हीरोक पार्ट- तृतीय में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया एवं इनसे इन्सास एलएमजी, एमए3 एमके-11 और दो कार्बाइन राइफलें बरामद की गईं। एक अन्य घटना में मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम के वांगोई क्षेत्र से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया।
मणिपुर में आठ उग्रवादी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

