इंफाल, 20 अप्रैल। मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में तीन अलग- अलग अभियानों के दौरान यहां के तीन अलग-अलग संगठनों से जुड़े पांच संदिग्ध उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इम्फाल पूर्वी जिले के लामलाई- थाना के अंतर्गत नोंग्दम गांव के पास नापेटपल्ली एंड्रा रोड से दो उग्रवादियों को पकड़ा गया। वे नापेटपल्ली एंड्रो रोड पर चलने वाले हर वाहन से पार्टी फंड जुटाने के लिए जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे। मणिपुर पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया जिन्हें इम्फाल पश्चिम जिले के पटसोई- थाना के अंतर्गत सलाम ममांग लेईकाई केतुकी लम्पक से पकड़ा गया। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने इम्फाल पूर्वी जिले से एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया। इससे पहले, इम्फाल पूर्वी और पश्चिमी जिलों से चार उग्रवादी पकड़े गए थे, जो वसूली गतिविधियों में शामिल थे। इसके अलावा, थौबल और इम्फाल पश्चिम जिलों में भी सुरक्षा अभियान चलाए गए। इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई-पीएस के अंतर्गत खोंगनांगपोकपी क्षेत्र में अभियान के दौरान एक 303 राइफल, तीन पोम्पी गन बरामद की गईं। थौबल जिले के लिलोंग- थाना के अंतर्गत लिलोंग चाओबोक खुमान क्षेत्र में एक अन्य अभियान में जिंदा कारतूस, स्थानीय निर्मित 12 बोर राइफलऔर अन्य सामग्री बरामद की गई।
मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

