मई दिवस का संकल्प, लडक़र लेंगे सारे हक..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 01 मई : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ढांड में मनरेगा मजदूरों ने हक अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया। यूनियन ने बीडीपीओ को मनरेगा मजदूरों की मांग का ज्ञापन सौंपा। क्रान्तिकारी मनरेगा मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता अजय आशु ने कहा कि 1 मई मेहनतकश वर्ग का एक संकल्प दिवस है। आज के दिन ही शिकागो के हमारे शहीद मजदूरों 8 घंटे काम, 8 घंटे आराम और 8 घंटे मनोरंजन की मांग का नारा बुलंद किया था। आज मई दिवस के शहीदों को याद करने का मकसद है मजदूरों मेहनतकश लोगों के हक अधिकारों की लड़ाई के लिए नए सिरे से संगठित किया जाए। जिन मजदूरों ने सुई से लेकर जहाज तक का निर्माण किया है, फैक्ट्री, कारखाने, रेलवे, बसें, अनाज सारी चीजें पैदा की हैं, आज वही लोग इन चीजों से वंचित हैं। इसलिए मई दिवस के शहीदों को याद करने का मकसद है आज नये सिरे से मजदूरों के हक अधिकारों की लड़ाई तेज की जाए। फरल गांव मेट सोनिया व विकास ने बताया कि हम मनरेगा मजदूर मई दिवस के अवसर अपने उन मजदूर नेताओं को याद कर रहे हैं जिन्हें मजदूरों के हक अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी। लेकिन आज पूंजीपतियों की सरकार मजदूरों के सारे हक अधिकार छीने पर आमाद है। मनरेगा मजदूर के हालात पर ही बात की जाए तो आज कैथल जिले में मनरेगा के काम के हालात बेहद बदतर है। यूं तो सरकार मनरेगा में 100 दिन के काम की गारंटी देती है लेकिन वह अपनी जुबान पर कहीं भी खरी नहीं उतरती। मई दिवस के अवसर पर यूनियन ने सभी मजदूरों से अपील है कि क्रान्तिकारी मनरेगा मजदूर यूनियन के सदस्य बनें। मजदूरों की हक अधिकारों की लड़ाई तभी आगे बढ़ सकती है जब उनके पास अपनी एक ईमानदार यूनियन होगी क्योंकि यूनियन ही वह संगठन हो सकता है जिसके बैनर तले सभी मजदूर एकजुट होकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ा सकते हैं।


