यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
नई दिल्ली, 18 मई । पहलगाम हमले के बाद चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ की गई सख्त सैन्य कार्रवाई के समर्थन में भारतीय सेनाओं के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने के लिए मयूर विहार जिला में गौरवशाली भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह यात्रा मयूर विहार जिला कार्यालय से शुरू हुई और बी ब्लॉक से होते हुए मयूर विहार फेज-3 से होते हुए गई। शर्मा मेडिकल स्टोर से और बैंक ऑफ़ बड़ौदा से हनुमान मंदिर पर समापन हुई। इसमें वरिष्ठ समाजसेवी योगेश आत्रे, योगिता सिंह, नरेश वशिष्ठ और विजेंद्र धामा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस यात्रा में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी सभी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। इस मौके पर मयूर विहार भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा ने कहा तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी एकजुट आस्था और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ जैसे दृढ़ता समर्पण और पराक्रम का परिचय दिया है। उसे संपूर्ण विश्व को यह संदेश दे दिया कि भारत अब मुंहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कभी हमारे सैनिकों के कौशल पर सवाल उठाकर सबूत मांगने वाले लोग आज सरकार के विवेक पर सवाल उठा रहे हैं। यह लोग कल भी राष्ट्र विरोधी थे, आज भी राष्ट्र विरोधी हैं। देश भुला नहीं है कि किस तरह अरविंद केजरीवाल ने 2016 में सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग कर पाकिस्तान सरकार का मनोबल बढ़ाया था। उसी का परिणाम है कि जनता ने उन्हें आईनादिखाते हुए सत्ता से उखाड़ फेंका।

