देहरादून, 08 जून । मसूरी के मैगी प्वाइंट के पास रविवार सुबह एक वाहन अनियंत्रित
होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक सावर सिंह के
नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने
कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर
निकाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल
भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1.अनुराग चौधरी, पुत्र केदार सिंह चौधरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज, आमवाला,
देहरादून।
2.नैतिक सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी इंद्रेश बिहार, ग्रेटर नोएडा।

