Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedमहात्मा ज्योतिबा फूले, सफदर हाशमी और जलियांवाला बाग हत्याकांड को भी किया...

महात्मा ज्योतिबा फूले, सफदर हाशमी और जलियांवाला बाग हत्याकांड को भी किया याद

हरियाणा प्रदेश /  कैथल । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीटू, किसान सभा व जनवादी महिला समिति के सांझे मंच शहीद यादगार समिति, दलित अधिकार मंच व हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के सांझा बैनर तले बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, सफदर हाशमी की जयंती एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड की विरासत पर एक वैचारिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान व दलित अधिकार मंच के राज्य सहसंयोजक शिवचरण, जनवादी महिला समिति की राज्य उपप्रधान रामकली जांगड़ा ने संयुक्त रूप से की और संचालन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव कपिल सिरोही ने किया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, किसान सभा के जिला सचिव सतपाल आनंद, ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रधान अमृतलाल, कामरेड प्रेमचंद, विकाश आनंद ने अपना संबोधन दिया। सभी वक्ताओं ने कहा कि हमारी विरासत और हमारा इतिहास हमें मानव के द्वारा मानव का शोषण करने, अंधविश्वास, पाखंड, जाति और धर्म में बंटने और एक देश द्वारा दूसरे देश को गुलाम बनाने की नीति के खिलाफ लामबंद होने और एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। सेमिनार में अनेक प्रबुद्ध बुद्धिजीवी शामिल हुए जिन्होंने अपने विचार रखें। सेमिनार में जयप्रकाश, जसबीर सिंह, नरेश रोहेड़ा, धूप सिंह सिरोही, सावित्री देवी, रेखा, मास्टर अमरनाथ किठानिया, कृष्ण आर्य, ईश्वर ढांडा, बलवंत सिंह, कृष्ण चंदाना, दलबीर सिंह, अनूप सहोत्रा, ईश्वर सिरोही व रामपाल रति विशेष रूप से मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments