शैड उड़ा, दीवारें टूटी, करीब 1 करोड़ का हुआ नुकसान..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 23 मई । गत दिवस बुधवार देर शाम आए जोरदार तूफान आंधी के चलते कस्बे में पिहोवा रोड पर स्थित महालक्ष्मी राइस एंड जनरल मिल्स में शैड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त व टूटने के कारण लगभग 1 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। जिस समय यह हादसा हुआ कोई आसपास ना होने के कारण बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। मिल्स मालिक रामप्रकाश पुत्र वेदप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस आए आंधी तूफान में मिल्स का शैड उडक़र मिल से बाहर सडक़ पर पेड़ों पर गिर गया व दीवारें भी टूट गई और लकड़ी की करेटे आदि का भी नुकसान हुआ है। जिस कारण करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। शैड व दीवारें टूटने की वजह से साथ में बरसात के कारण चावल भी भीग गया और भारी नुकसान हुआ।


