ट्रांस हिंडन, 16 मई । इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बैंक की ओर से फ्लैट पर नोटिस चस्पा
करने के लिए पहुंची महिला अधिवक्ता को घर में खींचकर धमकी दी गई। एक मई की घटना में
गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। कविनगर में रहने वाली महिला अधिवक्ता ने ज्ञानखंड-चार में रहने
वाले मादी के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि
वह बैंकों के लिए विधि कार्य करती हैं। एक मई को वह पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों एमएफ
अंसारी, राजीव गुप्ता और अपनी टीम के सदस्यों राजेश कुमार, विनीत आदि के साथ ज्ञानखंड-चार
में कब्जे का नोटिस चस्पा करने गई थीं। फ्लैट पर नोटिस लगाने के दौरान फ्लैट से मादी नाम का
युवक बाहर आया और उन्हें गेट के अंदर खींच ले गया। साथ ही गेट बंद कर लिया और गाली देते
हुए धमकी दी। बमुश्किल वह उसके चंगुल से छूटीं।

