बल्लभगढ, 20 मई । शहर के मुख्य बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला के गले से दो युवतियों ने सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर मलेरना रोड निवासी जीतू की पत्नी किर्तिका ने बताया कि वह 18 मई की शाम करीब 6 बजे शहर के मुख्य बाजार में मस्जिद के सामने कपड़े खरीदने बाजार गई थी। रविवार होने के कारण वहां काफी भीड़ थी। उसी दौरान दो युवतियां पास में खड़ी थीं। उनमें से एक ने उसे धक्का मारा। जब उसने विरोध किया और पूछा कि धक्का क्यों मार रही हो, तो युवती ने दोबारा धक्का दे दिया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान दूसरी युवती ने चालाकी से उसके गले से करीब 6 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया और भाग गई। महिला ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ में गायब हो गई। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला का मंगलसूत्र चोरी, दो युवतियों पर केस दर्ज
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

