नोएडा, 14 अप्रैल। महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दहेज में 5 लाख नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर उसका मानसिक रूप से उत्पीड़न किया। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया है। इसी थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति और उसके देवर ने उसके साथ मारपीट की। दोनों पीड़िताओं की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जनवरी वर्ष 2024 को उसकी शादी अनंत राघव पुत्र अखिलेश राघव निवासी यमुना विहार दिल्ली के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई। पीड़िता के अनुसार शादी की समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करने लगे। जब वह 4 महीने की गर्भवती हुई तो उसके पति ने गर्भपात कराने के लिए उसपर दबाव डाला। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो पति समेत ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार उसकी डिलीवरी के बाद भी उसकी सास मधु राघव और देवर अभिषेक राघव ने उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपए नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं। ऐसा न करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में मोनिका देवी नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति विजेंद्र कुमार तथा देवर विनोद कुमार ने रंजिश में उसके साथ हबीबपुर गांव के पास मारपीट की। पीड़िता के अनुसार उन लोगों ने उसका बाल पड़कर जमीन पर पटक कर बुरी तरह से घसीट तथा उसे काफी देर तक मारा पीटा। महिला के अनुसार इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से परेशान है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
महिला से ससुराल वालों ने मांगी दहेज में 5 लाख नकद व बुलेट मोटरसाइकिल, घर से निकाला
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

