मांगों का समाधान नहीं तो 20 मई को होगी हड़ताल..
इंडिया गौरव ब्यूरो फरीदाबाद, 09 मई .। प्रोत्साहन राशियों के बकाया का भुगतान न होने और उत्पीडऩ का
कार्यवाहियां करने से आक्रोशित आशा वर्करों ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और
ज्ञापन सौंपा। सीएमओ ने आशा वर्करों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि सेंटर व राज्य सरकार
के स्तर पर बजट लंबित है हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बजट आते ही प्रोत्साहन राशियों एवं
मानदेय के बकाया का भुगतान किया जाएगा। आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान हेमलता और
सचिव सुधा ने सीएमओ को बताया कि जो काम उनकी ड्यूटी में नहीं आता उसको भी उनसे करवाने
का दबाव बनाया जाता और ऐसा न करने पर अप्रेजल रोकने की धमकी दी जाती है। सीएमओ ने
कहा कि भविष्य में ऐसा करने वाले कर्मचारी और अधिकारी का नाम बताएं, तुरंत कार्यवाही की
जाएगी। नेताओं ने बताया की कुछ आशा का बातचीत किए बिना क्षेत्र बदला जा रहा है। जिससे
आशा को दिक्कत हो रही है। सीएमओ ने कहा इस पर पुनर्विचार किया जाएगा। नेताओं ने कहा कि
आवश्यक सामान का अभाव है,उसकी सप्लाई की जाए। सीएमओ कार्यालय पर किए प्रदर्शन से पहले
बीके चौक पर आशा वर्कर ने सभा का आयोजन किया। सभा में अखिल भारतीय राज्य सरकारी
कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के जिला
अध्यक्ष निरंतर पाराशर, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह, आशा वर्कर यूनियन की
उपप्रधान सुशीला चौधरी , अनीता भारद्वाज, पुजा गुप्ता ,चंद्रप्रभा , संगीता, इंद्रावती , शाहीन परवीन
आदि पहुंचे और संबंधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं
राज्य सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल होगी।

