हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : मां बनभोरी के लाडले सेवा समिति कैथल द्वारा नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में 6 अप्रैल सांय 7 बजे मां भगवती की चौकी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य दिनेश गोयल ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर हम मां भगवती की आराधना और पूजन के लिए चौकी का आयोजन कर रहे हैं। हम समस्त शहरवासियों को इस पावन अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि मां भगवती की चौकी में पूजा सवारिया, मन की भावना, सोम प्रकाश सैनी और जय किशन शर्मा अपने भजनों के माध्यम से महामाई का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में मां भगवती की पूजन, आरती, और भजन के अलावा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें। समिति के सदस्य प्रवीन कुमार गर्ग ने बताया कि संस्था की तरफ से हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मां बनभोरी धाम के लिए निशुल्क बस ले जाई जाती है।
मां बनभोरी के लाडले’ सेवा समिति द्वारा मां भगवती की चौकी आज
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


