इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 24 मई । द मइलस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में जिला स्तरीय स्टैम (साईंस, टैक्नोलॉजी, इजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स) कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य अतुल शर्मा एवं ब्लॉक प्रभारिका पूनम वशिष्ठ के निर्देश अनुसार स्टैम कार्यशाला की सभी ने प्रशंसा की एवं इसको सीबीएसई द्वारा स्थापित सराहनीय कार्य कहा गया है। डीटीसी, डीडीटीसी और सहयोगी पदाधिकारी डीन ईआर विरेन्द्र भारद्वाज नीलम यूनिवर्सिटी के सहयोग से हुई वर्कशॉप में 18 स्कूलों के 40 अध्यापकों ने भाग लिया। वर्कशॉप में हर टीचर ने स्टैम का सेंपल प्रेजेंटेशन दिया। निर्णायक शासकीय के तौर पर ईआर विरेन्द्र भारद्वाज व डा. रिशिता मौजूद रहे। कार्यशाला में कई सीबीएसई विद्यालयों ने भाग लिया एवं स्टैम की मूलभूत अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से सीखा। प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि हमारा तथ्य है कि हम अपने छात्रों को ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाएं।
माइलस्टोन स्कूल में स्टैम कार्यशाला ने शिक्षकों को नवाचार के लिए किया प्रेरित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


