हरियाणा प्रदेश / कैथल 06 अप्रैल : मानव उत्थान सेवा समिति कैथल द्वारा जगत जननी माता श्री राजराजेश्वरी की पद्यवन जयंती के शुभ अवसर पर अंबाला रोड स्थित आरकेएम पैलेस के पीछे झुग्गी झोपड़ी में श्री हंस सद्भावना मंदिर आश्रम के प्रभारी महात्मा अनुरूकती बाई द्वारा गरीब ढाई सौ बच्चों को फल वितरण किया गया और बाईजी द्वारा नर नारायण समिति के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में बाईजी ने बच्चों को अच्छे ढंग से पढऩे के लिए प्रेरित किया और अच्छे अंक लेकर आए बच्चों को मेडल से सम्मानित किया तथा समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद कियाइस अवसर पर मदनलाल, राजीव शर्मा, संदीप बागड़ी, पिंकी, राकेश आदि उपस्थित थे।
मानव उत्थान सेवा समिति ने झुग्गी झोपड़ी में बांटे फल..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


