Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशमामले की न्यायिक जांच हो ताकि सही तथ्य सामने आ सकें :...

मामले की न्यायिक जांच हो ताकि सही तथ्य सामने आ सकें : एचएसजीपीसी

मामले को लेकर एएपी से मिला एचएसजीपीसी का प्रतिनिधि मंडल

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल,21मई । पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए कैथल के मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह का परिवार हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी से मिला और सामाजिक न्याय की मांग की। इसके चलते हरियाणा सिक्ख मैनेजमेंट कमेटी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी के सदस्य आज इस मुद्दे को लेकर कैथल एसपी से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की। एचएसजीएमसी के सदस्य जगदीश सिंह झिंडा के नेतृत्व में बनी इस कमेटी ने कैथल में पत्रकार वार्ता की। कमेटी का नेतृत्व कर रहे झिंडा ने कहा कि कुछ दिन पहले मस्तगढ़ के युवक देवेंद्र के परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग को लेकर उनसे मुलाकात की थी। इसे लेकर एचएसजीएमसी के करीब 100 सदस्यों ने देवेंद्र के मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इसमें परिवार ने कहा कि उनका बच्चा ऐसा नहीं है। इस पर कमेटी के सदस्य एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग रखें। परिवार ने कहा कि देवेंद्र के साथ कोई अन्याय न हो। अगर उसने गलत किया है तो वह खुद इसको भुगतेगा। इस पर कमेटी ने अपनी एक महिला वकील को केस की पैरवी में लगा दिया है। झिंडा ने कहा कि मामले में कमेटी का कोई सदस्य प्रशासन पर कोई दबाव नहीं बनाएगा, लेकिन देवेंद्र के साथ ज्यादती भी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि नौजवान बच्चे गलतियां कर देते हैं। परिवार की इस बात पर उन्हें तरस आया। देवेंद्र से अनजाने में गलतियां हुई है। देवेंद्र सिंह जिन लोगों के साथ संपर्क बना रहा था, उसे नहीं पता था कि वे कौन हैं और वह जाल में फंस गया। देवेंद्र की देश के खिलाफ चलने की कोई मंशा नहीं थी। उसे प्यार में अंधा बनाकर जानकारियां ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी को कानून पर पूरा भरोसा है। मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। कमेटी में सरदार मेजर सिंह गुहला, बलविंद्र सिंह कांगथली, करनैल व गुरनाम सिंह शामिल किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments