इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में मिड-डे-मील स्कीम के तहज जिला स्तरीय निगरानी व निरीक्षण समिती की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय निरीक्षण में पाई गई कमियों को लेकर विचार विमर्श किया गया और उन पर संज्ञान लिया गया। इन कमियों को दूर करने को लेकर मिड-डे-मील इचार्जो को सख्त दिशा निर्देश दिए गए कि कूड़े का सही प्रबंधन करके इसका खाद के रूप में प्रयोग करें। वहीं गीले सूखे कचरे के लिए नीले व हरे रंग के कूड़ेदान का प्रयोग करें। इसके साथ ही विद्यालय व रसोई में सफाई व्यवस्था बनाए, किचन गार्डन को व्यवस्थित रखें तथा व्यंजनो की सूची प्रदर्शित करें।


