कैथल,8 जनवरी : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने की। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि योजना के तहत आए आवेदनों का समबद्ध निपटान करें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित सुविधाओं व जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। बैंक में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।उन्होंने कहा कि बैंकर्स सकारात्मकता दिखाते हुए पात्र लोगों को नियमानुसार लोन दें। इसके अलावा हरियाणा सरकार की स्कीमों के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं, जिसके बाद उन्हें बैंकर्स के पास भेजा जाता है। इन स्वीकृत आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आवेदकों को लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एलडीएम एसके नंदा, संबंधित अधिकारीगण, बैंकर्स मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के तहत ऋण आवेदनों का जल्द करें निपटान :- एडीसी दीपक बाबू लाल करवा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


