Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री चंपई सोरेन पद से हटाकर मेरा अपमान किया मेरे लिए सभी...

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पद से हटाकर मेरा अपमान किया मेरे लिए सभी विकल्प खुले.. राजनीति से संन्यास लेना दूसरा अपना अलग संगठन..

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबर मिलते ही दिल्ली से लेकर झारखंड तक सियासी हलचल तेज हो गई है। शनिवार शाम चंपई सोरेन दिल्ली के लिए निकले और विधायकों संग रविवार को दिल्ली पहुंच गए। राजनीति चर्चाओं के बीच उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर भाजपा में शामिल होने की वजह बताई है।अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था. लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था. मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है. आत्म-सम्मान पर लगी इस चोट को मैं किसे दिखाता.जिस पार्टी के लिए हमने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं.जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता.चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा कि इतने अपमान और तिरस्कार के बाद मुझे वैकल्पिक रास्ता तलाशने पर मजबूर होना पड़ा। भारी मन से मैंने विधायक दल की बैठक में कहा कि आज से मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला राजनीति से संन्यास लेना दूसरा अपना अलग संगठन बनाना और तीसरा अगर इस रास्ते पर कोई साथी मिले तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments