इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । डीसी प्रीति ने कहा कि मानसून का सीजन शुरू होने वाला है, इसलिए सिंचाई विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले में जिन ड्रेनों के माध्यम से बरसात के पानी की निकासी होती है, उनके बहाव में किसी तरह की बाधा न हो। वे आगामी एक सप्ताह में साफ हो जानी चाहिए और इसकी रिपोर्ट दी जाए। ताकि उसे आला अधिकारियों को भेजा जा सके। ड्रेनों की सफाई के मामले में यदि किसी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।डीसी प्रीति मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ड्रेनों की सफाई कार्य की समीक्षा के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की ड्रेनों की सफाई के अब तक हुए कार्य की समीक्षा की। इस वीसी के बाद डीसी ने जिले के सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सहित सभी कार्यकारी अभियंताओं के साथ सचिवालय के सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में ड्रेनों में जलखुंबी सहित अन्य बाधाओं के कारण पानी आबादी व कृषि क्षेत्र में घुसने की संभावना रहती है। जो फसल सहित जन-जीवन के लिए नुकसान का कारण बनता है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बारिश से पहले सभी ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही मानसून सीजन शुरू होने वाला है। इसलिए सरकार के आदेशानुसार जिले की संबंधित 43 ड्रेनों की साफ-सफाई एक सप्ताह में करवाना सुनिश्चित किया जाए। ड्रेनों में जहां-जहां भी जलखुंबी व अन्य बाधाएं हैं, उन्हें हटाने का काम किया जाए। मनरेगा से, विभाग द्वारा स्वयं के संसाधनों से या फिर टेंडर के माध्यम से, जरूरत अनुसार काम का तरीका अपना कर डे्रनों की सफाई सुनिश्चित की जाए। ताकि बारिश के समय पानी का समुचित बहाव हो सके और उसकी निकासी हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ राहत के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं की जानकारी ली। साथ ही लघु, मध्यम वं दीर्घ अवधि की परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी का समय से काम पूरा करने के निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेशों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित करवाएं : डीसी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


