डीसी प्रशांत पंवार ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यक्रमों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक–अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
कैथल, 14 अगस्त . इंडिया गौरव डिजिटल न्यूज़. डीसी प्रशांत पंवार ने एक पेड़ मां के नाम तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के कार्यक्रमों को लेकर लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्य स्तरीय एक दिवसीय पौधा रोपण महा अभियान की शुरूआत अतिरिक्त अनाज मंडी से करेंगे। इसके अलावा वृंदावन गार्डन में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरियाणा में अतिरिक्त अनुदान स्कीम के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। जो जिम्मेदारी जिस विभाग को सौंपी गई है, उस कार्य को समयबद्ध पूरा करें। कार्यक्रम में लोगों के आने जाने की समुचित व्यवस्था करें। कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी, शौचालय, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।इस मौके पर एसपी उपासना, एडीसी सी.जया श्रद्धा, डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, सत्यवान सिंह मान, कृष्ण कुमार, आरटीए गिरिश कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआईओ दीपक खुराना के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


