जेल में बंद सपा नेता आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है आपको बता दें कि साल 2019 में आजम खान पर आरोप लगा था कि रामपुर के यतीम खाना वक्फ की जमीन पर बने घरों को उन्होंने जबरन खाली कराया था। इस मामले में खान पर मुर्गी,बकरी और भैंस चोरी समेत 12 अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे। पूरे मामले में पुलिस की जांच के बाद अलग अलग चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी, जिसमें आजम खान समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहे हैं। अब कोर्ट ने इन सभी 12 मामलों को एक साथ कर दिया है। रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने इन सभी 12 मामलों की सुनवाई एक ही जगह करने का फैसला किया है।
मुर्गी, बकरी और भैंस चोरी मामले में आजम खान को कोर्ट राहत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

