इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : आज के दौर में जहां प्रभावशाली होना एक करंसी बन चुका है और पहुंच ही पहचान बन गई है, वहीं क्रिएटर्स अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी मददगार बनकर सामने आ रही है। मेटा ट्विन के संस्थापक अश्वनी कुमार ने यह दावा करते हुए कहा कि अब मेटा ट्विन जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी आवाज और अंदाज में एक डिजिटल जुड़वां यानि वर्चुअल कॉपी बना सकता है। मेटा ट्विन एक जनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म है जो क्रिएटर्स को अपने जैसे दिखने और बोलने वाला डिजिटल ट्विन बनाने में मदद करता है। यह ट्विन हर समय ऑन लाइन रहकर फैन्स से जुड़ सकता है, क्लास ले सकता है या इंटरेक्ट कर सकता है। एआई क्षेत्र में एक्सपर्ट अश्वनी कुमार गूगल, अमाजोन, लिफ्ट जैसे बड़े टेक कंपनियों में मशीन लर्निंग लीडर रह चुके हैं। उन्होंने मेटा (फेसबुक) में कोर एमएल टीम को लीड किया और एआई में 12 पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 6 मिल चुके हैं। उनके काम का मुख्य फोकस ऑटोनॉमस ड्राइविंग, जनरेटिव एआई और डिजिटल ट्विनिंग पर रहा है। स्वर्ण कुमार ने 10 से ज्यादा रिसर्च पेपर्स लिखे हैं और 4 किताबें भी प्रकाशित की हैं। वो इंटरनेशनल एआई कॉन्फ्रेंसेस के चेयरमैन भी रह चुके हैं। मेटा ट्विन जैसे प्लेटफॉर्म अब हर एक क्रिएटर को वो एआई टूल्स दे रहे हैं जो पहले सिर्फ बड़ी कंपनियों के पास होते थे। इसका मतलब यह है कि अब कोई भी क्रिएटर अपने डिजिटल ट्विन से अलग-अलग टाइम जोन में, अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लगातार फैन्स से जुड़ सकता है।
मेटा ट्विन क्रिएटर भी इकॉनॉमी का भविष्य बना रहा है : अश्वनी कुमार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


