Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशमेराज हुसैन साबरी ने कहा लोगों को वक्फ बोर्ड...

मेराज हुसैन साबरी ने कहा लोगों को वक्फ बोर्ड की सही जानकारी दी जाएगी

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल 25 अप्रैल : आज भाजपा कार्यालय कपिल कमल में एक महत्वपूर्ण बैठक का वक्फ संशोधन बिल को लेकर आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मेराज हुसैन साबरी, सह संयोजक वक्फ संशोधन बिल भाजपा हरियाणा ने शिरकत की। मुख्यातिथि मेराज हुसैन साबरी, सह संयोजक वक्फ संशोधन बिल भाजपा हरियाणा ने बैठक में यह कहा कि वक्फ से जुड़ी जागरूकता को बढ़ाने के लिए मंडल स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और लोगों को वक्फ बोर्ड की सही जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जन जागरण अभियान 5 मई तक हरियाणा के विभिन्न मंडलों में संचालित किया जाएगा। प्रत्येक मंडल में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश स्तर का एक प्रवक्ता लोगों को संबोधित करेगा। मुस्लिम परिवारों के बीच जाएगी पार्टीइस अभियान के तहत बीजेपी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मुस्लिम परिवारों के बीच जाएगी और वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में स्पष्ट जानकारी देगी उन्हें बताएगी कि किस तरह से यह कानून उनके हित में है। लोगों से मिलने के दौरान बीजेपी उन्हें यह संदेश देगी कि यह कानून अल्पसंख्यक कमजोर वर्ग और महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। यह विधेयक विरासत और व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा।

‘वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाया जाएगा’

मुख्यातिथि मेराज हुसैन साबरी, सह संयोजक वक्फ संशोधन बिल भाजपा हरियाणा आगे कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करने नहीं, बल्कि और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संशोधन कानून के जरिए देश में वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाया जाएगा और उन्हें सही लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का यह कदम गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद मुसलमानों के हित में है।मुख्यातिथि ने कहा कि वक्फ बोर्ड अब तक भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था. लेकिन अब केंद्र सरकार की दूरदर्शिता के चलते यह संशोधन बिल लाया गया है, जिससे अवैध कब्जों पर रोक लगेगी और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग संभव हो पाएगा पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास की सोच का विस्तार हो रहा है और इसमें मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम ने वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिम समाज को उसका हक मिलने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। इस मौके पर रामपाल राणा सुरेश संधू जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित देवेंद्र पांचाल, महेंद्र चीमा कमल जीत कोर ,विजय भारद्वाज प्रदीप भट्ट डॉक्टर जितेंद्र ठुकराल अरुण वर्मा डॉक्टर श्रवण कौशिक आयुष गर्ग गोपाल सैनी सतबीर भारद्वाज रामानंद शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments