Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीमेहनकश गिग श्रमिकों को कांग्रेस सरकारें दे रही है न्याय : राहुल

मेहनकश गिग श्रमिकों को कांग्रेस सरकारें दे रही है न्याय : राहुल

नई दिल्ली, 29 मई । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी

ने कहा है कि गिग श्रमिकों की समस्या का निदान कांग्रेस की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी

कांग्रेस शासित राज्यों में कानून बनाए जा रहे हैं।

 गांधी ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा, “रेटिंग नहीं, हक़ चाहिए, इंसान हैं हम, ग़ुलाम

नहीं-भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब मैं गिग वर्कर्स से मिला, तो ये शब्द मेरे दिल में उतर गए।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है, एक ऐसा अध्यादेश लाया है जो गिग

वर्कर्स को अधिकार, सुरक्षा और सम्मान देता है। ये वर्कर्स दिन-रात हमारे लिए खाना, ज़रूरी सामान

और सेवाएं पहुंचाते हैं, गर्मी, सर्दी और बारिश तक की परवाह नहीं करते, लेकिन अक्सर उन्हें बिना

किसी वजह ऐप से हटा दिया जाता है, बीमार होने पर छुट्टी नहीं मिलती और उनकी मेहनत की

कमाई गुप्त तरीके से तय होती है।”

उन्होंने कहा है कि अब यह अन्याय खत्म होगा। इस नए कानून से सुनिश्चित होगी सामाजिक

सुरक्षा, न्यायसंगत कॉन्ट्रैक्ट, वेतन निर्धारण में पारदर्शिता, मनमानी ऐप ब्लॉकिंग का अंत, तकनीकी

से तरक्की भी होनी चाहिए और इंसाफ़ भी मिलना चाहिए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “राजस्थान ने शुरुआत की।,कर्नाटक ने रास्ता दिखाया, अब

तेलंगाना की बारी है। गिग और प्लेटफ़ॉर्म आधारित काम से नए अवसर बन रहे हैं और कामकाज के

रिश्तों में बड़ा बदलाव आ रहा है। इस बदलाव के केंद्र में मज़दूरों के अधिकार होने चाहिए। यही

हमारा विज़न है और हम इसे हर राज्य और पूरे देश में लेकर जाएंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments