मोदी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा किसान विरोधी है : रणदीप सुरजेवाला
6 अगस्त . देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्रैक रिकार्ड रायसेन और मंदसौर में किसानों के खून से होली खेलने का है।लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब वह देश के कृषि मंत्री बन गए ह
एक तरफ.. मोदी सरकार ने सदन में कहा कि वह लागत पर 50% मुनाफा देंगे और कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कूड़े दान में डाल दिया था।
दूसरी तरफ.. मोदी सरकार ने 6 फरवरी 2015 में सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि किसान को लागत पर कभी भी 50% मुनाफा नहीं दिया जा सकता और कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग के 175 सिफारिशों को लागू कर दिया था।ऐसे में सच क्या है और झूठ क्या है? यानी BJP सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
यह दर्शाता है इनकी सोच किसान विरोधी है।

