मोदी सरकार का जातिगत जनगणना का निर्णय क्रांतिकारी कदम : सतपाल जांबा…
बोले : पंजाब अपना फर्ज निभाते हुए हरियाणा को पानी का पूरा हिस्सा दें..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 4 मई : पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि जातिगत जनगणना का मोदी सरकार का निर्णय सराहनीय और क्रांतिकारी कदम है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे कौन सा वर्ग आवश्यक संसाधनों से वंचित रह गया है। इस पहल से जो वर्ग उपेक्षित और पिछड़े है उसकी आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है। जिससे मजबूती मिलने से देश की तरक्की भी होगी। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे। पंजाब सरकार का फर्ज है कि बड़े भाई होने के नाते अपना दायित्व निभाते हुुए पानी विवाद को समाप्त कर पहले की भांति हरियाणा को पूरा पानी दें। अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में आगे आएं और दिल्ली तक पानी पहुंचाने का काम करें। कस्बे में युवा भाजपा नेता रामलाल चौधरी के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है। यह निर्णय सभी वर्ग को समान अवसर देने और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दशकों तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना से परहेत किया, लेकिन विपक्ष में आकर इसी मुद्दे पर ओछी राजनीति करते रहे। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला न केवल आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त करेगा, बल्कि उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे और उनके लिए विकास के नए द्वार खोलने में सार्थक सिद्ध होगा। जाति जनगणना से मिलने वाले लाभ से वंचित जातियों को मौके मिलेंगे। हर जाति, हर वर्ग का व्यक्ति इस निर्णय से प्रसन्न हैं। न्याय, समावेश और समानता को दिशा में इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का आभार। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से नीतियों में अधिक निश्चितता आएगी। बार-बार चुनाव होने से अनिश्चितता का माहौल बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति और विकास में बाधा हैं। इससे न केवल सरकारी खर्च बढ़ता है, बल्कि सुरक्षा, प्रशासन और संसाधनों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश भर से एक ही आवाज आ रही कि बार-बार चुनाव से छुटकारा मिलना चाहिए। यही सही समय है कि एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में फैसला हो। चुनावों के एक साथ होने से आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होगी, जिससे व्यवसाय प्रतिकूल नीतिगत परिवर्तनों के भय के बिना निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
भाजपा देशहित में मनोभाव से आगे बढ़ती है : सतपाल जांबा
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि जो विषय देश हित में होता है, भाजपा उक्त विषय को पूरे मनोभाव से आगे बढ़ाती है। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने देश के लोगों की भावनाओं के अनुरूप देश के पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में इस विषय पर कमेटी बनाई। देश भर से एक ही आवाज आ रही है कि देश के विकास की गति बनाए रखने और संसाधनों की बचत के लिए किसी भी तय निश्चित अवधि में एक बार ही चुनाव होने चाहिए। बार-बार चुनाव के कारण लगने वाली आदर्श आचार सहिता से विकास कार्यों में बाधा आती है। बार-बार चुनाव प्रबंधन में टैक्सपेयर की गाढ़ी कमाई और संसाधन की अनावश्यक खपत होती है।


