खून की एक-एक बूंद का हिसाब आतंकियों से लेंगे :पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 25 अप्रैल : भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना की जितने भी शब्दों में निंदा की जाए वो कम है, पाकिस्तान को उसके ही शब्दों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की खून की एक-एक बूंद का हिसाब पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं से उन्हीं की भाषा में लिया जाएगा, पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा। नई अनाज मंडी ढांड में बातचीत करते हुए हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईशम सिंह साकरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संधि खत्म करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमारे देश की 6 नदियों का 80 प्रतिशत पानी वहां जाता था, लेकिन हमारी उदारता को पाकिस्तान नहीं समझ पाया। अब पानी की एक-एक बूंद के लिए पाकिस्तान तरसेगा। पाकिस्तान से खून की एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा। इससे पहले भी हमने अपने जवानों की शहादत का बदला लिया है। पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि जिस तरह से पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है, उससे पूरे देश में आक्रोश है। अमानवीय घटना से सभी देशवासी दुखी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाऐगी, ताकि भविष्य में ऐसा कोई दुस्साहस ना कर सके। देश का हर नागरिक मोदी सरकार के साथ है और देश की आन-बान-शान के लिए हर नागरिक हर कुर्बानी देेने को तैयार है।


