कैथल, 11 जून। मोबाइल चोरी करके गुगल रुपये ट्रांसफर करने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई नरेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव मानस निवासी गुरदीप सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुगर मिल कालोनी कैथल निवासी मुलख राज की शिकायत अनुसार वह रिक्शा चलाता है। 17 मार्च को वह सेक्टर 21 ग्रीन बेल्ट में पेड़ की छांव में आराम कर रहा था।
इसी दौरान अचानक उसे नींद आ गई। जैसे ही उसकी आंख खुली उसने उसका फोन गायब मिला। उसने फोन की पुलिस पोर्टल पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई तथा 17 मार्च को ही सायं के समय डुप्लीकेट सिम निकलवा लिया। उसने बताया कि 19 मार्च को जैसे ही उसने नया फोन खरीदते हुए अपने सिम को शुरू किया तो उसके गूगल पे से 23 हजार रुपये की राशि कटने का मैसेज आया।
जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी इससे पूर्व किसी छीना झपटी के एक अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

